उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन ने पुरानी पेंशन बहाली पर जताई खुशी, सीएम के प्रति जताया आभार

0 63

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन)की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता में बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर में हुई जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार  द्वारा 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदो पर 1अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त हजारों शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग बुढ़ापे की लाठी रुपी पुरानी पेंशन का विकल्प प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा पास करने के कदम की सराहना उपस्थित शिक्षक पदाधिकारियों द्वारा की गई।

 

 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) का गठन ही पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुआ है पुरानी पेंशन के मुद्दे को जीवंत करने का श्रेय और इसे अंजाम तक पहुंचाने का कार्य भी नवीन गुट ही करेगा। पेंशन की लड़ाई की आधी अधूरी सफ़लता पर सरकार को बधाई देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी शिक्षक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करना ही पेंशन शहीद डॉ रामाशीष सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

 

जिलाध्यक्ष राज केसर यादव 1 अप्रैल 2005 के पूर्व के विज्ञापित पदों पर 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त होने वाले हजारों शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों को पुरानी पेंशन से अच्छादित करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया और सभी शिक्षक- कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। राज डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लाल साहब ने प्रांतीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि सभी शिक्षको को एकजुट होकर संगठन की शक्ति को और अधिक बढ़ाये ताकि पेंशन की आधी अधूरी विजय को पूर्ण विजय में परिवर्तित हो सके ।

 

 

जिला कोषाध्यक्ष रामनारायण बिन्द शिक्षकों को संगठन के प्रति धैर्य एवं विश्वास बनाए रखने की बात कही क्योंकि वित्त मंत्री महोदया के नेतृत्व में गठित त्रिसदस्यीय कमेटी शीघ्र ही सभीके लिए पुरानी पेंशन बहाल करने पर शीघ्र ही निर्णय लेने वाली है। अंत में जिला मंत्री शैलेंद्र कुमार ने संघर्ष और जुझारू सभी शिक्षक साथियों को इस सफलता का श्रेय दिया।  इस कार्यक्रम में नागेंद्र कुमार विजय प्रकाश गौतम शैलेंद्र सरोज,कृष्ण मोहन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्र सेन, राम अनुज जायसवाल, प्रकाश चंद्र, अनिल कुमार, राजेश कुमार, मनोज दत्त मिश्रा आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.