जौनपुर। सरायख्वजा थाना क्षेत्र के कोइरीडीहा चौराहा स्थित सामने से आ रही रोडवेज़ बस यूपी 65 एल टी शाहगंज से वाराणसी की तरफ जा रही थी तभी सामने से आ रही ट्रक यूपी 33 सी टी 1096 ने रोड़वेज बस को अचानक से मार दी टक्कर जिसमे बस चालक घायल हो गया।
आमने सामने की टक्कर में बस व ट्रक दोनो के परखच्चे उड़ गए रोड़वेज बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए उनको किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंची घायल हुए रोडवेज़ बस चालक को स्थानीय लोगो की सहायता से सीएचसी में भर्ती करा दिया। मौके पर पहुंची सरायख्वाजा थाना की पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार।