शहर के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली

0 54

 

जौनपुर अधिशासी अभियंता विद्युत ने अवगत कराया हैै कि 132/33/11 के.वी. हुसैनाबाद, जौनपुर से पोषित 33 के0वी0 लाइन जो 33/11 के0वी0 अहियापुर के ऊर्जीकृत करती है के अनुरक्षण/मरम्मत का कार्य ग्रीष्म ऋतु में सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु आइपीडीएस योजना के अर्न्तगत कराया जाना है!

 

जिसके कारण 27 व 29 जून एवं 01 जुलाई 2024 को प्रतिदिन समय प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक नगर उत्तरी क्षेत्र में अहियापुर, भण्डारी, पुरानी बाजार, कोतवाली, उर्दू, बलुआघाट, सद्भावना, मुल्ला टोला, सब्जी मण्डी आदि मोहल्ला में सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.