भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप की एक पंचायत रविदास मंदिर रोशनपुर प्रताप गंगापुर में हुई

0 15

 

नगीना, गत बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की एक पंचायत रविदास मंदिर रोशनपुर प्रताप गंगापुर के गांगन के पुल पर सर्विस रोड को लेकर हुई जिसमें ग्राम भीमपुर, डेलपुरा, करौंदा, रोशनपुर प्रताप, दयम नगला, नरेनी गांव के लोग उपस्थित रहे। पिछले कई माह से सर्विस रोड की मांग को लेकर ग्रामीण परेशान है।

 

ग्रामीणों को यूटर्न व सर्विस रोड को लेकर उल्टी साइड को आना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है। इसी को लेकर आज संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर संबंधित अधिकारियों और तहसीलदार साहब को समस्या से अवगत कराया जिसमें उनके द्वारा मौका स्थल पर सर्वे कर तथा राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

 

इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव चौधरी कुलदीप सिंह, युवा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिह वाट , युवा ब्लॉक अध्यक्ष रोहित राणा, युवा मंडल प्रचार मंत्री विवेक बालियान, उमेश शर्मा, युवा तहसील अध्यक्ष सोनू विर्क, अरशद अली, अभिषेक चौधरी, अंकित चौधरी, आकाश चौधरी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत तुसियर, रोहित राणा, बृजेश चौधरी, धीरेंद्र चौधरी, विमल चौहान, मास्टर विजयपाल सिंह आदि रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.