नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के एक बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है।
रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश यादव ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को ‘राजा अयोध्या’ कहा। उन्होंने कहा कि हमारे साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी अवधेश जी खड़े हैं यह हैं ‘राजा अयोध्या’.उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सिर पर अहंकार सवार हो गया है। अयोध्या के सांसद को अयोध्या का राजा कहना शर्मनाक व्यवहार है।
बता दें कि अखिलेश यादव बीजेपी पर निशाना साधते हुए लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की उपेक्षा पर बात कर रहे थे, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और नेताजी मुलायम सिंह यादव ने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की सुविधाओं को बढ़ाया था लेकिन बीजेपी ने इन्हें मिलने वाला सम्मान कम कर दिया है।