बहन ने ही बहन पर लगाया चोरी का आरोप

पत्रकार -दानिश एकबाल

0 134

 

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नईगंज निवासनी सोनी यादव पत्नी सूरज यादव ने अपने दिए हुए बयान में कहा कि 3 वर्ष पूर्व वह अपनी बहन मोनिका यादव पत्नी विकास यादव मोहल्ला ढालगर टोला में तकरीबन 4 से 5 लाख के सोने व चांदी के जेवरात रखकर गई हुई थीं उसके बाद पीड़िता की बहन ने पीड़िता को आश्वाशन दिया था कि उसका गहना हमारे पास सेफ रखा रहेगा लेकिन अचानक से एक दिन पीड़िता के वॉट्सएप पर उसकी बहन के पति ने मैसेज किया कि आप अपना सामान ले जाइए नही तो चोरी हो जायेगा तो हमारे ऊपर आरोप मत लगाइएगा

उसके बाद पीड़िता ने जवाब दिया कि हम लोगो को थोड़ा समय दीजिए हम जल्द से जल्द आकर अपना गहना ले लेंगे
पीड़िता को जैसे ही मौका मिला पीड़िता अपनी बहन मोनिका के घर ढालघर टोला पर अपना गहना लेने के लिए पहुंची तो पीड़िता की बहन और उसके परिवार वालों ने मज़ाकिया शब्दो में कहा की आपका गहना चोरी हो गया है तब मैने उन लोगो से कहा कि जब मेरा गहना चोरी हो गया है तो आप लोग मुझे बता तो सकते थे कि मेरा गहना चोरी हो गया है लेकिन आप लोगो ने एक बार भी नही बताया और जब मै उन लोगो से थोड़ा सख्ती से पूछताछ करने लगी तो मुझसे लड़ने झगड़ने लगे तो मैं वहा से वापिस आ गई उसके बाद मैंने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है।

 

पीड़िता महिला ने घटित घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।जिस नाटकीय ढंग से यह घटना घटित हुई है इस प्रकार से तो यह लग रहा है कि यह घटना चोरी की नही बल्कि सोना चांदी जैसा बहुमूल्य सामान को हड़प लेने की साजिश लग रही है।अब मामला जो भी हो अगर इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी से करेगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.