बेलवाई रेलवे स्टेशन के पास 16 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटी हुई लाश मिली
पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। जिले के बेलवाई रेलवे स्टेशन के पास 16 वर्षी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई हैफैल गई है।
मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बहकोर रामपुर गांव निवासी सुरेश कुमार राजभर का 16 वर्षी पुत्र अमन कुमार की लाश रेलवे लाइन की पटरी पर कटी हुई अवस्था में पाई गई है।
यह लड़का शाम से ही अपने घर से गायब हुआ था। रात्रि लगभग 9:00 बजे जीआरपी शाहगंज को सूचना मिली कि बेलवाई रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक बच्चे की लाश पड़ी. हुई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।