कारागार मुख्यालय ने शनिवार को लखनऊ समेत 15 जेलों के अधीक्षक का तबादला कर दिया। लखनऊ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी को सेंट्रल जेल फतेहगढ़ भेजा गया है। आदर्श कारागार लखनऊ में तैनात बृजेंद्र सिंह को लखनऊ जेल की जिम्मेदारी दी गयी है।
सहारनपुर की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे को प्रयागराज भेजा गया है। इसी तरह मोहम्मद अकरम को फतेहपुर से भदोही, डॉ. विनय कुमार को बदायूं से जौनपुर, आलोक सिंह को गाजियाबाद से बांदा, पीके त्रिपाठी को कन्नौज से फतेहपुर, वीरेश राज शर्मा को बांदा से मेरठ, शशिकांत मिश्रा को मेरठ से अंबेडकरनगर, अंशुमन को अंबेडकरनगर से मथुरा, बृजेश कुमार को मथुरा से गौतमबुद्धनगर, अरुण प्रताप सिंह को गौतमबुद्धनगर से गाजीपुर, सीताराम को मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद, अभिषेक चौधरी को सिद्धार्थनगर से मुजफ्फरनगर और सत्य प्रकाश को गाजीपुर से सहारनपुर भेजा गया है।