जौनपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक श्रमिक की जान चली गई जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया निवासी राजकुमार चौहान 28 वर्ष पुत्र राम आसरे शनिवार शाम के लगभग 4:00 बजे रामघाट से लकड़ी फाड़ कर अपने घर वापस जा रहा था। रास्ते में पड़ने वाले विद्युत पोल को उसने छू लिया।
इतने में उसके शरीर में बिजली का करंट उतर गया। करंट लगते ही कुछ देर तक वह तड़पकर वहीं गिर पड़ा। स्थानीय लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची शीतला चौकिया की पुलिस ने उसकी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण उसके छोटे-छोटे बच्चों के सिर से उनके पिता का साया उठ गया।
मृतक के चार लड़के हैं जिसमें सबसे बड़े बेटे की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई गई है जिसमें एक बेटा उसकी विकलांग भी है। पुलिस ने उसकी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिजली के खंभे में उतर रहे करंट से इस श्रमिक की जान गई इसका जिम्मेदार कौन है।