जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे के पास रविवार रात लगभग 10:00 बजे आठ दस की संख्या में दबंगों ने भट्ठा संचालक को हॉकी लाठी से पीट कर यहां गंभीर रूप से घायल कर दिया वही उसकी कर को बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया है।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव निवासी बृजेश कुमार सिंह 35 वर्ष अपनी कार से किसी कार्य के लिए कहीं जा रहे थे। उसी समय कुछ लोगों ने कार को रोक कर बाहर खींच लिया और गालियां देते हुए उन पर लाठी हाकी से सर पर कई प्रहार किया।
हमलावरों ने उनकी कार पर भी लाठी और हाकी से प्रहार कर उसे तोड़ दिया। सड़क पर घायल अवस्था में पड़े रहे बृजेश कुमार ने डायल 112 पर फोन किया। पीआरबी 2316 मौके पर पहुंची और खून से लथपथ अवस्था में पड़े रहे घायल को जिला अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया। स्थानीय थाने की पुलिस जानकारी मिलने पर छानबीन कर रही है।