जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र में स्थित ग्राम रेहटी गेट के पास शनिवार के दिन अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 24 वर्ष की लाश पाई गई है। उक्त मृतक का फोटो मुद्रित है। जिसका हुलिया गेहुआ रंग, नाक कान कद औसत मजबूत जिस्म पहनावा ब्लैक व ग्रेकलर का दो रंगा हाफ टी शर्ट, व ब्लैक कलर का हाफ पैंट पहना था। यदि इस मृतक व्यक्ति का कोई व्यक्ति नाम पता जानता एवं पहचानता है तो वह नीचे अंकित मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचित करे। अथवा थाना जलालपुर थानाध्यक्ष को सूचित करें।