जौनपुर। थाना जलालपुर के ग्राम ग्यासपुर में स्थित जय प्रकाश सर्वोदय बालिका विद्यालय के हास्टल में कक्षा 9 की छात्रा ने पंखे से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बुधवार की सुबह इस घटना के बाद विद्यालय परिसर में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है। मृतका इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले गोविंद निषाद की भांजी रूबी निषाद अपने मामा के यहां रहकर पढाई करती थी। मंगलवार को एक महीने की छुट्टी के बाद गोविंद निषाद अपनी भांजी को हॉस्टल में छोड़कर चले गए। शाम को करीब 7 बजे के बीच छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। साथ रहने वाली अन्य छात्राओं से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया छात्रा हॉस्टल लाइफ से मानसिक तनाव में चल रही थी और खुद को कैदी महसूस करती थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रा की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब सवाल ये उठता है कि आंखिर एैसा क्या कारण था जिससे छात्रा हॉस्टल में खुद को कैदी महसूस करती थी।