जौनपुर: राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में जनपद में संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के बाद नामांकन बढ़ाने हेतु आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर, विकास खण्ड बदलापुर का प्रातः 08ः25 बजे निरीक्षण किया।
निरीक्षण के पश्चात प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर के सेवित क्षेत्र की मलिन बस्ती में घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलकर शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए नव प्रवेशित बच्चों को माला पहनाकर 10 नवीन नामांकन किया गया तथा शिक्षक-अभिभावक बैठक कर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए अभिप्रेरित किया गया।
इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के साथ-साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी, बदलापुर श्रीमती शिखा मिश्रा, समस्त ए0आर0पी विकासखण्ड बदलापुर एवं प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।