लखनऊ में शायर डॉक्टर ज़ुबैर सिद्दीक़ी को मिला फ़ख़र-ए-हिंदुस्तान सम्मान

अखिलेश सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई

0 63

 

हरदोई । शायर ज़ुबैर सिद्दीक़ी को उनकी शायरी और अच्छी ग़ज़लों के लेखन के लिए फ़ख़र-ए-हिंदुस्तान सम्मान से सम्मानित किया गया है। संडीला कस्बा के रहने वाले डॉक्टर ज़ुबैर सिद्दीक़ी को लखनऊ के गोमती नगर में आयोजित मुशायरह व कवि सम्मेलन में उर्दू साहित्य की संस्था फ़ख़र ए हिंदुस्तान की ओर से फ़ख़र ए हिंदुस्तान अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी शायरी और अच्छी ग़ज़लों के लेखन के लिए उन्हें लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न संस्था के पदाधिकारीयों ने प्रदान किया गया। उर्दू संस्था बज़्म ए सलाम संदीलवी के अध्यक्ष व शायर डॉक्टर ज़ुबैर सिद्दीक़ी प्रदेश के जाने-माने शायरों में गिने जाते हैं। वह कई ऑल इण्डिया मुशायरों में भी अपनी ग़ज़लों के द्वरा अपनी अलग पहचान बना चुके है और सम्मान पा चुके हैं। पहले भी उनको उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी व अन्य संस्थाओं द्वरा सम्मानित किया जा चुका है। वह सामाजिक सेवा के साथ-साथ साहित्य की सेवा, उर्दू भाषा की सेवा में लगे रहते हैं।

 

उनकी उर्दू ग़ज़लों की पुस्तक हदीस ए बुतां के लिए भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। उनको सम्मान मिलने पर सण्डीला की उर्दू साहित्य संस्था अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू के संरक्षक फरीदउद्दीन अहमद, संयोजक ग़ुलाम हुसैन, अध्यक्ष शमीम अहमद खां, उपाध्यक्ष नदीम चौधरी, महासचिव मुईज़ साग़री, कोषाध्यक्ष ने व उर्दू संस्था बज़्मे मुस्लिम संदीलवी के अध्यक्ष अब्दुल वली के अलावा शायर दावर रज़ा, मोहम्मद हसनैन व अन्य साहित्यकारों शायरों ने खुशी जाहिर करते हुए डॉक्टर ज़ुबैर सिद्दीक़ी को बधाई दी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.