लडकियों पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाला युवक गिरफ्तार

0 197

 

जौनपुर। शाहगंज एंटीरोमियों टीम ने लडकियों पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले एक शनि नामक युचक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस टीम को शिकायत मिली कि मनचला युवक शनि अक्सर आने जाने वाली लड़कियों पर आपत्तिजनक कमेंट करता है। थाना शाहगंज पुलिस की एंटीरोमियो टीम ने शुक्रवार को जेसीस चौराहा शाहगंज के पास से आने जाने वाली आस पास की लड़कियों पर फब्तिया कसने व आपत्तिजनक कमेंट करने वाले मनचले शनि पुत्र रामबली निवासी अरगूपुर कला थाना शाहगंज को समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। शनि के विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा 296 भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.