जौनपुर। खेतासराय के जमदहा गांव स्थित बेसू नदी के नाले में मिले की शिनाख्त हो गई है। मृतका की पहचान राशिदा उम्र 20 के रूप में हुई। छात्रा 13 मई से लापता थी। मोर्चरी हाउस पहुंचे पिता और परिजनों ने कपड़ों से छात्रा की पहचान की। पिता का कहना है कि उन्होंने समय रहतेगुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लियाहोता तो उनकी बेटी आज जिंदा होती।
गुरुवार को जमदहां गांव के लोगों ने बेसू नदी के नाले मे एकमहिला का शव उतराया देखा। अज्ञात शव मिलने की खबर समाचार पत्रों के जरिए क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी फिरोजअहमद को मिली तो वो शव देखने पहुंचे। उन्होंने देखा शव उनकी बेटी का था। पिता फिरोज अहमद ने बताया कि उनकी बेटी राशिदा आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के ओमप्रकाश पीजी का्लेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 13 मई को राशिदा कालेज जाने के लिए निकली लेकिन घरवापस नहीं लौटी। खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर पिता ने 19 मई को पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। पिता का कहना है कि पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत को गंभीरता से लिया होता तो शायद उनकी बेटी जिंदा होती। मामले में खेतासराय थाने के कार्यवाहक प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है।