केंद्र सरकार के कड़े आदेश के बाद भी रेलवे सुरक्षा बल जीआरपी की मिली भगत से ट्रेनों में प्राइवेट वेंडर खुलेआम चल रहे है

पत्रकार इशरत हुसैन

0 267

 

अमन की शान न्यूज़ : केंद्र सरकार के कड़े आदेश के बाद भी रेलवे सुरक्षा बल जीआरपी की मिली भगत से ट्रेनों में प्राइवेट वेंडर खुलेआम चल रहे हैं। यह वीडियो वाराणसी से चलकर जम्मू तवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन का है।

 

जिसमें एक प्राइवेट वेंडर बिना लाइसेंसी वेंडर जौनपुर सिटी से सुल्तानपुर के बीच चलती हुई ट्रेन में धड़ल्ले से चना बेच रहा है इसके अलावा कुछ और भी प्राइवेट वेंडर पान मसाला आदि सामान बेच रहे हैं।

 

जबकि रेलवे कानून के मुताबिक ट्रेनों में बिना लाइसेंस की सामान देखना गैरकानूनी है। इसे रेलवे सुरक्षा बल या जीआरपी की मिली हुई भगत कहीं जाए या अनदेखी। यह बात अपने में एक अलग सवालिया निशान खड़ा कर रही है।

इन्हीं प्राइवेट वेंडरों की आड़ में ट्रेनों में चोरी करने वाले और जहर खुरानी करने वाला गिरोह भी कभी-कभी लाभ ले लेता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.