जौनपुर मुफ्तीगंज पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु कस्बा चौकी इंचार्ज राजेश राम का स्तांतरण चौकी इंचार्ज बजरंग नगर करते हुए नए कस्बा चौकी इंचार्ज अरविंद यादव को कमान सौंपी है।
मंगलवार को कार्यभार संभालने के पश्चात उन्होंने बताया सर्वप्रथम दलालों का प्रवेश वर्जित होगा तथा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु हर समय तत्पर रहेंगे तथा सभी वर्ग के लोगों के साथ न्याय पूर्वक कार्य किया जाएगा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कानून के खिलाफ कार्य करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अरविंद यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह बगैर किसी दबाव एवं डर के हमसे संपर्क करें तथा उनकी समस्याओं का यथासंभव निवारण किया जाएगा।
नए चौकी इंचार्ज के सामने चुनौतियां कई प्रकार के होगे पर चौकी इंचार्ज इन सभी समस्याओं पर अंकुश लगाने में कितने कामयाब होंगे यह तो समय पर निर्भर करेगा। कार्यभार संभालने आये नवागत चौकी इंचार्ज का चौकी स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।