बीयर दुकान के संचालक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

0 743

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार का मामला

पहले भी बियर के लेनदेन में कई बार हो चुकी है मारपीट

तामीर हसन शीबू

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बीयर दुकान संचालक दुकान बंद करके घर जा रहे थे कि रास्ते में दबंगों ने मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल व्यक्ति को मेडिकल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मामला बियर के लेनदेन का बताया जाता है जबकि परिजनों का कहना है पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई।
बता दे कि सुल्तानपुर गौर गांव निवासी चालीस वर्षीय सरोज पांडे पर दबंगों ने दुकान के सामने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गये और सूचना पुलिस को दिए। पुलिस पहुंचकर घायल सरोज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल सरोज पांडे का भतीजा अंकित पांडे पुत्र स्व. मनोज पांडे ने पुलिस को तहरीर दिया जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया कि पहले से घात बनाए बैठे गांव के कुछ दबंग लोगों ने पुरानी रंजीश को लेकर चाचा के ऊपर हमला कर दिया और कहा कि उन्होंने पहले से भी मारने की धमकियां दे रहे थे। रात में मारने पीटने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो के अनुसार जांच पड़ताल में जुड़ गई। उधर आसपास के लोगो का कहना है कि बियर की लेनदेन में कहांसुनी हुई थी जिसके चलते दबंगों ने उन्हें मार कर जख्मी किया। इसके पहले भी बियर की दुकान पर कई बार लेनदेन वह ओवर रेटिंग में मारपीट हो चुकी है
इस बारे में जानकारी के लिए थाना प्रभारी को संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.