26 घंटे से कुशहा बाजार की विद्युत आपूर्ति ठप्
दानिश इकबाल
बदलापुर , जौनपुर। सिंगरामऊ फीडर के विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से कुशहा बाजार की विद्युत आपूर्ति पिछले 26 घंटे से ठप्प है। इस बात को लेकर कस्बावासियों में विभाग की लापरवाही पर भारी आक्रोश है। कस्बा जहां अंधेरे में डूबा हुआ है वहीं समर्सिबल न चल पाने के कारण लोगों में पेयजल का संकट गहरा गया है। उमसभरी गर्मी में लोग बिलबिला उठे कस्बा निवासी संजय सिंह, अखिलेश मौर्या, राममिलन मौर्या, फूलचंद्र गौतम, गुड्डू गौतम आदि लोगों का आरोप है कि लिखित व मौखिक शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी लाइनमैन चुप्पी साधे हुए हैं कस्बावासियों ने बताया कि केबिल टूट कर गिर जाने के कारण आपूर्ति ठप्प है लोगों ने लाइन मैन से केबिल जोड़ने के लिए कहा गया तो लाइनमैन ने उत्तर दिया कि जब तक एसडीओ या जेई का आदेश नहीं होगा, तब तक टूटे हुए तार को नहीं जोड़ा जाएगा। बाजार में विद्युत सप्लाई ठप होने से बाजार बासियो मे रोष ब्याप्त है। समय रहते विभाग के आला अफसरों ने प्रकरण को संजीदगी से नहीं लिया तो कस्बावासियों का ग़ुस्सा किसी दिन विभाग पर फूट सकता है।