अलम व दुलदुल के साथ निकला पांचवी मोहर्रम का जुलूस

0 91

 

 

अमन की शान

अलम व दुलदुल के साथ निकला पांचवी मोहर्रम का जुलूस

अनवर हुसैन 

जौनपुर शाहगंज तहसील क्षेत्र के बड़ागांव चहार रौज़ा स्थित शुक्रवार को शाम लगभग 5:30 बजे पांचवी मोहर्रम का जुलूस बरामद किया गया।

जुलूस का आरंभ मौलाना सैयद आज़मी अब्बास की तकरीर द्वारा किया गया। जुलूस की अध्यक्षता सदरे हुसैनी मिशन सैयद जीशान हैदर द्वारा की गई।

इसके बाद अंजुमन नासरुल अज़ा के साहिबे व्याज असलम इदरीसी मैय हमराह नौहा व सीना ज़नी करते हुए जुलूस को आगे बढ़ाते रहे।

 

आपको बता दे कि यह जुलूस अपने प्राचीन मार्ग से होता हुआ पंजे शरीफ पर जाकर संपन्न किया गया जिसमें स्थानीय अंजुमनों ने अपना अहम योगदान निभाते हुए जुलूस को सह कुशल संपन्न कराया। जिसकी अंतिम मर्सिया तकरीर सैयद एजाज आब्दी द्वारा किया गया।

जुलूस की सुरक्षा के लिए शाहगंज कोतवाली उप निरीक्षक गोवर्धन सिंह, आनंद यादव, अभिषेक सिंह तैनात रहे।

जुलूस के दौरान सैयद परवेज़ मेहदी शहर अर्शी, मोहम्मद वारिस हाशमी, समीम हैदर, हसन मेहंदी, बबलू इलेक्ट्रीशियन, सम्मू आज़मी, समेत अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.