डम्पर और पिकअप में हुई जोरदार टक्कर, पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल

0 150

 

 

अमन की शान

दानिश इकबाल 

डम्पर और पिकअप में हुई जोरदार टक्कर, पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल

जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर शनिवार की सुबह में दरवेशपुर गांव के पास एक डम्पर वाहन में पिछे से आ रही एक पिकप में जोरदार टक्कर हो जाने से पिकप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आपको बता दे कि गुलशन कुमार उम्र 36 वर्ष पुत्र शिवमुर्ति पाल निवासी शुकुल पट्टी अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर अपने पिकप में सामान लादकर वाराणसी से अम्बेडकर नगर के लिए जा रहा था कि वह जैसे ही दरवेशपुर गांव के पास पहुंचा कि सामने जा रही एक डम्पर ने अचानक ब्रेक मार दिया। पिकअप तेज रफ्तार होने के कारण वह डम्पर में जाकर टकरा गई। पीड़ित द्वारा थाना जलालपुर पर सूचना दिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.