जौनपुर। शुक्रवार की शाम नगर के मोहल्ला नईगंज में मोहर्रम की पांचवी का जुलूस शांति पूर्वक संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान ओलंदगंज चौकी सरायपोख्ता पुलिस ने जुलूस के साथ साथ चलकर अलम को तार से बचाते हुए अलम को मंजिल तक पहुंचवाया। चौकी इंचार्ज ने अलम उठाये हुसैनी अजादारों से प्रेम पूर्वक तार से बचाकर अलम ले जाने को कहा उसके बाद हुसैनी अजादारों ने शांति पूर्वक मातम करते हुए जुलूस को संपन्न किया। बता दें कि मोहल्ला नईगंज में मुर्हरम की पाचंवी का जुलूस करीब 64 साल पुराना जुलूस है। गुरूवार को यूपी के कानपुर के ग्वालटोली में मुहर्रम के जुलूस में अलम एक युवक अलम लेकर चल रहा था कि अलम का छड़ बिजली के तार से छू गया जिससे करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिसके चलते प्रदेश भर में प्रदेश की पुलिस ने लोगों से अलम को तार से बचाकर निकालने की अपील की है। सरायपोख्ता चौकी पुलिस की हुसैनी अजादारों ने जमकर कर तारीफ की है।