जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के करंजा कला ब्लॉक स्थित मान्यवर कांशीराम आवास,कॉलोनी में पांच मोहर्रम पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉलोनी में पांच मोहर्रम के जुलूस को कायम करने वाले स्वर्गीय हसीन हैदर के आवास से अलम और तुरबत बरामद हुआ और पूरे कॉलोनी में जुलूस की शक्ल में चक्रमण यानी (गश्त) के दौरान जगह-जगह फूलों का हार तुरबत और अलम पर चढ़ाने के साथ लोगों की पूरी हुई मन्नतें और मुराद के चलते विभिन्न प्रकार के मिष्ठानो पर नज़र दिलाकर सबील की सूरत में शरबत, चाय आदि पिलाया गया। जुलूस गश्त के बाद मरहूम हसीन हैदर के आवास पर पहुंच कर अपने इख़्तेताम को पहुंचा। इससे पूर्व आवास के सामने पांचवी मोहर्रम के सिलसिले से मजलिस को खिताब किया गया। बाद मजलिस शहर के हैदरपुर मोहल्ला की अंजुमन ने जुलूस के हमराह नौहा व मातम किया। जुलूस के समाप्त होने पर उपस्थित मोमिन एवं मोमिनात को तबरूक ( प्रसाद) वितरण किया गया। जुलूस के कायम करदा मरहूम हसीन हैदर की अहलिया और उनके सुपुत्र नसीम हैदर ने आए हुए सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।