घर वालों से तंग आकर कुंए में कूदा ई- रिक्शा चालक, हुई मौत

पत्रकार जेड हुसैन बाबू

0 135

 

जौनपुर (AKS) ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव निवासी सतीश उपाध्याय उर्फ राजू (45) पारिवारिक कलह के कारण इन दिनों परेशान चल रहा था। शुक्रवार की शाम रोज की तरह रिक्शा चलाकर घर आया। ग्रामीणों की माने तो वह नशे में था।

रिक्शा खड़ा करने के बाद वह दरवाजे पर अनावश्यक रूप से शोर कर घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर ही खेत के पास एक कुंए में जाकर कूद गया।

कुछ देर बाद किसी अनहोनी की आशंका से परिजन भी उक्त कुएं के पास पहुंच गए तो देखा कि वो अंदर गिरे हुए थे। परिजनों के शोर पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता भी फोर्स के साथ माैके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से उनको बाहर निकाला। उनकी सांसे बंद हो चुकी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.