मारपीट का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला पुलिस अधीक्षक हालत जानें पहुंचे जिला अस्पताल

पत्रकार दानिश एकबाल

0 152

जौनपुर(AKS ) शुक्रवार की रात में दो पक्षों में हो रहे विवाद को निपटाने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी दबंगों ने हमला बोल दिया। इस घटना में एक पुलिस  कांस्टेबल को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है । जिसका इलाज जिला अस्पताल सदर जौनपुर में चल रहा है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान डॉ अजय पाल शर्मा जिला आस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जानने के बाद घटना के बारे में जानकारी ली।

 

बता दे की बीती रात करीब 1 बजे पवारा थाना क्षेत्र के बनकट गांव में दो पक्षो में मारपीट की सूचना मिलते ही पीआरवी मौके पर पहुंची। जिसमे कांस्टेबल राधेचरण यादव और होमगार्ड शुभम पटेल पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच वीरेंद्र गौतम, उसका भाई चन्द्रकेश गौतम व अन्य लोगों ने कांस्टेबल राधेचरण यादव पर हमला बोल दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हें आनन फानन में मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। यहां पर उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । एसपी डा अजय पाल शर्मा द्वारा सिपाही के घायल होने की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचकर उसका हाल लिया।

 

सीओ मछलीशहर गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया विवाद होने की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची। विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही थी। तभी वीरेंद्र गौतम, उसका भाई चन्द्रकेश गौतम द्वारा सिपाही राधेचरण यादव पर हमला बोल दिया।जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे भती कराया गया है। मामले में केस दर्ज किया जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.