अमन की शान
नहर में सिर कटी लाश मिलने से सनसन
पुलिस लाश को कब्जे में लेते हुए शिनाख़्त में जुटी
दानिश इकबाल
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नहर में एक सिर कटी शव दिखाई देने से हड़कंप मच गई। नहर में शव पानी के ऊपर तैर रहा था । देखने में शव किसी पुरुष का लग रहा था।देखते ही देखते शव देखने वालों की काफी भीड़ लग गई। भीड़ मे मौजूद किसी ने बहते शव को देखा तो पुलिस को सूचना दिया। पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
आपको बता दे कि जलालपुर में स्थित नहर में दो दिन के अंदर यह दूसरा शव बरामद हुआ है। इस नहर में शव मिलने का सिलसिला कई सालों से है परंतु आज तक एक भी शव का शिनाख्त नहीं हो पाई। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस शव को नहर से बाहर निकालने की प्रयास में जुटी है।