अमन की शान
अनवर हुसैन
बारिश से नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय बना तालाब
नगर पंचायत कार्यालय के सभी कमरे में दो फीट तक भरा पानी
ज़फराबाद,जौनपुर। जफराबाद नगर पंचायत कार्यालय में बीती रात तेज बारिश की वजह से दो फीट से अधिक पानी भर गया जिसमे अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी तथा नगर पंचायत बाबू कर्यालय में घुटने भर पानी भर गया है। बीती रात लगभग 1:00 बजे तेज बारिश होना शुरू हआ। लगभग दो घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई जिससे नगर पंचायत कार्यालय के आसपास लबालब पानी भर गया। नगर पंचायत कार्यालय परिसर तालाब के रूप में तब्दील हो गया। सुबह होने पर नगर पंचायत कर्मचारी कार्यालय को देखकर घबरा गए। लिपिक राजमान बाबू द्वारा तत्काल कर्मचारियों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में प्रवेश कर उसमें रखें सभी जरूरी कागजात को सुरक्षित दूसरे स्थान पर रखवा दिया गया नगर पंचायत के कई वाहन तथा विद्युत रिपेयरिंग करने वाले वहां कार्यालय परिसर में पानी अधिक भर जाने की वजह से फंसे हुए हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजय सिंह से पूछे गया तो उन्होंने बताया की नगर पंचायत कार्यालय में जरूरी कागजात तथा जरूरी सामान सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचा दिए गया हैं और पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।