मोटर साइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 115

 

अमन की शान

मोटर साइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनवर हुसैन 

चोरों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद

 

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में खाखोपुर से मीरगंज जाने वाली गाँव की सड़क पर बहद्ग्राम रामपुरकला से मुखबिर की सूचना पर चोरी की मो0सा0 नं0 UP62AC 9539 पर सवार तीन अभियुक्तगण 1. मोनीश हाश्मी उर्फ मोनू पुत्र अख्तर उर्फ अतहर हाश्मी निवासी दिलावरपुर गौशाला थाना मडियाहूँ जौनपुर। 2. सचिन यादव पुत्र अमरबहादुर निवासी राजापुर प्रथम थाना मड़ियाहूँ जौनपुर। 3. वाहिद अली उर्फ सोनू पुत्र तज्जन अली निवासी लाजीपुर थाना सिकरारा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा ट्रैक्टर पर लादकर कटी हुई दो मोटरसाइकिलों के चेचिस, टंकी व अन्य सामान को बेचने हेतु परिवहन किया जा रहा था को बरामद किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

चोरों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

उ0नि0 शिवपूजन, थाना मछलीशहर. हे0का0 रणजीत यादव, का0 सुनील यादव, का0 रामप्रवेश कन्नौजिया, का0 सुरेश कुमार थाना मछलीशहर जौनपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.