11 हज़ार वोल्ट तार की चपेट में आने से बालिका बुरी तरह झुलसी

0 704

 

अमन की शान

11 हज़ार वोल्ट तार की चपेट में आने से बालिका बुरी तरह झुलसी

अनवर हुसैन 

बिजली विभाग की लापरवाही से झूल रहे जर्जर तार ले रहे जान

 

मानीकलां, जौनपुर। खेतासरय थाना क्षेत्र के मानीकलां गांव में रविवार को दिन में परिवारजनो के साथ धान की रोपाई करने गई लक्ष्मीना पुत्री लालता बिंद निवासी मानीकलां झूल रहे 11 हज़ार विद्युत तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। परिजनो ने आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कई बार इस सम्बन्ध में विघुत विभाग के अधिकारी से शिकायत की गई है मगर आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया पिछले साल भी दो घटना घट चुकी है। आज पुन: उसी स्थान पर इस तरह की घटना घट गई। विभाग की लापरवाही कहें या लाइनमैनों की मनमानी खेतों के बीच से गुजरा 11 हज़ार तार मात्र जमीन से तीन फिट के ऊपर है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति दशकों पुराने तारों पर चल रही है। आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर तारों से मुक्ति नहीं मिल पा रही। इसकी वजह से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। बादशादी फीडर में आए दिन जर्जर तार टूटने की घटनाएं होती हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद विभाग इन घटनाओं पर रोकथाम के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना पा रहा है। कुल लाइनों में 45 प्रतिशत जर्जर हैं जिसपर लाखों उपभोक्ताओं का लोड है। हवा के झोंके से जर्जर तार टूटकर जमीन पर गिरते रहते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.