उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए जारी किया मोबाइल नं एवं ईमेल आईडी

0 535

 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सभी जनपदों के लिए मोबाइल नं एवं ईमेल आईडी जारी किया हैं। अगर आप साइबर ठगी के शिकार हुए है या आपके नाम/ फोटो का सोशल मीडिया में दुर दुरूपयोग करके कोई आपको बदनाम या ब्लैकमेल कर रहा है,

 

फिर कोई E-Commerce कंपनी पैसे लेकर सामान deliver नहीं कर रही तो आप अपने जिला के साइबर क्राइम थाने लिखित या नीचे दिए गए नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज कराए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.