जाफराबाद गोमती नदी में एक 15 वर्षीय किशोर की लाश मिलने से हडकंप मचगया

0 240

 

जौनपुर ।के जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव के शिवपुरपुरवा के पास गोमती नदी में मंगलवार को एक 15 वर्षीय किशोर की लाश मिली है। किशोर की लाश देख हडकंप मचगया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव औरचौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकलवाया।

सोमवार को सद्धावना पुल के पास डूबा था किशोरमौके पर चचर्चा होने लगी कि एक युवक सोमवार की दोपहर को नगर के सदभावना पुल के पास ड्ूब गया था। यह जानकारी होते ही थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने राजकॉलेज चौकी प्रभारी के जरिए किशोर के घर वालों को सूचनादी। किशोर के परिजन हालांकि उसी समय पहुंच गए। उन्होंनेउसे पहचान लिया। किशोर शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंजनिवासी रवि कुमार सोनकर का पुत्र शुभम सोनकर ही था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.