पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल जौनपुर। 30 मुकदमों का आरोपी 25 हजार रुपये का आरोपी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में बुरी तरह से जख्मी हो गया, यह बदमाश जौनपुर प्रतापगढ़ पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है था। उसके कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल व 03 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 02 सोने की चेन, 11400/- रुपया नगद लूट का व 01 अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुआ है । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्राभारी निरीक्षक बक्सा, प्रभारी निरीक्षक सुजानगंज व थानाध्यक्ष बदलापुर मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बीती रात्रि में ग्राम गढा सैनी पुल के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से एक अपराधी 25 हजार का इनामियां अभियुक्त अतुल गौड उर्फ राजा गौड पुत्र लहुरी गौड निवासी भूपियामऊ डिहवा थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ हाल पता भुईधरा बेलसडा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष को पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। अभियुक्त के कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल व 03 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 02 सोने की चेन, 11400/- रुपया नगद लूट का व 01 अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त 25 हजार रुपया का इनामियाँ अपराधी है तथा उसके विरुद्द जनपद के थानों पर 30 मुकदमें पंजीकृत है।

0 436

 

 

अनवर हुसैन 

जौनपुर। 30 मुकदमों का आरोपी 25 हजार रुपये का आरोपी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में बुरी तरह से जख्मी हो गया, यह बदमाश जौनपुर प्रतापगढ़ पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है था। उसके कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल व 03 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 02 सोने की चेन, 11400/- रुपया नगद लूट का व 01 अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुआ है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्राभारी निरीक्षक बक्सा, प्रभारी निरीक्षक सुजानगंज व थानाध्यक्ष बदलापुर मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बीती रात्रि में ग्राम गढा सैनी पुल के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से एक अपराधी 25 हजार का इनामियां अभियुक्त अतुल गौड उर्फ राजा गौड पुत्र लहुरी गौड निवासी भूपियामऊ डिहवा थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ हाल पता भुईधरा बेलसडा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष को पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। अभियुक्त के कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल व 03 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 02 सोने की चेन, 11400/- रुपया नगद लूट का व 01 अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त 25 हजार रुपया का इनामियाँ अपराधी है तथा उसके विरुद्द जनपद के थानों पर 30 मुकदमें पंजीकृत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.