11वीं मोहर्रम को लूटा हुआ काफ़िला का ऐतिहासिक जुलूस बरामद किया गया

0 181

 

 

अनवर हुसैन 

 जौनपुर शाहगंज 

क्षेत्र के बडागांव में मोहर्रम के सिलसिले से 11वीं ऐतिहासिक जुलूस लूटा हुआ काफिला निकाला गया।

यह एतिहासिक जुलूस गांव के सै० सिब्तैन के अज़ाखाने से प्रातः लगभग 10:00 बजे आरंभ किया गया। जिसका संचालन असगर मेहंदी गुड्डू ने किया।

जुलूस के दौरान स्थानीय अंजुमन नासरुल अज़ा,अंजुमन गुंच-ए नासिरुल अज़ा अंजुमन तमन्ना-ए ज़हरा, अंजुमन करवाने आज़ा, समेत क्षेत्र की अंजुमन आज़ादिया हुसैनाबाद, अंजुमन करवाने हैदरी नई आबादी शाहगंज, अंजुमन गुलशन-ए अब्बास भादी शाहगंज, अंजुमन लश्करे हुसैनी बहाउद्दीनपुर, ने अपने-अपने अंदाज में नौहाख्वानी व सीना ज़नी पेश कर इमाम हुसैन की आल का पुर्सा दिया।

जुलूस की अध्यक्षता सदरे हुसैनी मिशन सैयद जीशान हैदर द्वारा की गई जिसका नेतृत्व फैजान अली ने किया।

पूरे जुलूस के दौरान शाहगंज कोतवाली पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जिसमें प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर, समेत उप निरीक्षक गोवर्धन प्रसाद, मुख्य आरक्षी दिवाकर यादव, आरक्षी इस्माइल खान, उपेंद्र पाल, समेत आदि पुलिसकर्मी मुस्तादी से तैनात रहे।

जुलूस अपने प्राचीन मार्ग से भ्रमण करता हुआ रौज़-ए पंजे शरीफ पर जाकर संपन्न किया गया। जिसमें समापन के दौरान जनरल सेक्रेटरी हुसैनी मिशन सैयद परवेज़ मेहदी शहर आरशी ने जुलूस में आए हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कर्बला में हुई घटनाओं पर प्रकाश डाला। जिसके बाद समापन की अंतिम तकरीर मौलाना सैयद आज़मी अब्बास द्वारा की गई जिसके बाद जुलूस को सकुशल संपूर्ण रूप से संपन्न कर दिया गया।

जुलूस के दौरान मोहम्मद वारिस हाशमी, समीम हैदर, बबलू इलेक्ट्रीशियन, मोहम्मद अकरम, सैयद फरमान हैदर, दुलारे खान, जावेद खान, सैयद इमरान हैदर समेत हजारों हजारों श्रद्धालु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.