जौनपुर। केराकत क्षेत्र के ग्राम सेनापुर दाऊदपुर दलित बस्ती में बुधवार को पूर्वान्ह लगभग साढ़े 11 बजे तालाब में शौच के लिये गये दो सौतेले भाइयों में एक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों समेत गांव में गम का मातम फैल गया। गौरतलब है कि पप्पू मिस्त्री ने दो विवाह किया है। पहली पत्नी से धर्मा देवी से 4 पुत्र आशीष, रामावतार, अभिषेक, विवेक कुमार तथा दूसरी पत्नी रीता देवी से आदित्य कुमार, दो बहन ख़ुशी, मुस्कान है। आदित्य के मुताबिक शौच के लिये ज़ब विवेक तालाब किनारे गया तो पैर फिसलकर गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में विवेक डूबते देख सौतेला भाई आदित्य तालाब में छलांग लगाकर गहरे पानी से भाई को बचाने का काफी प्रयास किया परन्तु वह बचाने में असफल रहा। अंतत: विवेक गहरे पानी में डूब गया। वहीं मौके पर धान की रोपाई कर रहे मजदूरों ने दौड़कर आदित्य को गहरे पानी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सोनकर अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोर शैलेन्द्र निषाद को बुलाकर शव को बरामद लगभग 3 घण्टे बाद बरामद कराया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक विवेक 15 वर्ष गांव के ही विद्यालय सेनापुर इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। वह बेहद शालीन स्वभाव और पढ़ने लिखने में काफी तेज होने के साथ ही काम उम्र में ही गांव के लोगों में अच्छी पकड़ थी। विवेक के निधन से उसकी मां धर्मा देवी का रो—रो कर बुरा हाल है।