आशिकाने अहले बैत कमेटी की सरपरस्ती में निकला दसवीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस
मोहर्रम सकुशल संपन्न कराने में शासन,प्रशासन रहा मुस्तैद
सुल्तानपुर।मोहर्रम की दसवीं तारीख़ को यौमे आशूरा के दिन आशिकाने अहले बैत कमेटी की सरपरस्ती में सुल्तानपुर का ऐतिहासिक मोहर्रम का जुलूस डिहवा इमामबाड़ा से दोपहर बाद बरामद होकर नबीपुर, राहुल चौराहा, गांधी नगर, शाहगंज चौराहा, जामा मस्जिद, आगरा मिष्ठान भंडार, गन्दा नाला, डाकखाना चौराहा होते हुए पर्यावरण पार्क के नजदीक कर्बला पहुंचा, जहां कर्बला में ताज़ियों को सुपुर्दे खाक किया गया।
इंतजामिया कमेटी आशिकाने अहले बैत की रहनुमाई में जुलूस में शामिल हुई कई मातमी अंजुमने, कर्बला के 72 शहीदों की याद में हुआ मातम, सीना जनी, नाैहा ख्वानी । दूर-दूर से आकर अंजुमनों ने शामिल होकर दिखाया अपना हुनर।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जुलूस में भारी पुलिस बल रहा तैनात।
शासन,प्रशासन रहा एलर्ट मोड पर, दिया पूरा सहयोग।
मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में सी ओ सिटी शिवम् मिश्रा, एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद सिंह, नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र अग्निहोत्री, सब इंस्पेक्टर मंजू मिश्रा,के पी वर्मा चौकी इंचार्ज शाहगंज, चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, ई ओ नगर पालिका परिषद लाल चंद सरोज का खास तौर से रहा सहयोग।
वहीं इंतजामिया अशिकाने अहले बैत कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जी जान लगा कर सकुशल सम्पन्न कराने में दिया भरपूर सहयोग ।
जिम्मेदारों में जफर अहमद, सिराज अहमद उर्फ भोला, रियाज़ अहमद उर्फ गुड्डू, गुलाम मोइनुद्दीन, खुर्शीद आलम,रिज़वान अहमद ज़िला सुरक्षा सद्भावना समिति के अलावा मौके पर सहयोग करने में वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इलियास खान, सरदार बलदेव सिंह, अमर बहादुर सिंह जेल विजिटर, डॉक्टर नय्यर रजा ज़ैदी, अखिल बिहारी श्रीवास्तव इंस्पेक्टर जलाल अहमद (एसपी ऑफिस)
नगेंद्र यादव (एसपी ऑफिस)अलीमुद्दीन उर्फ बचन्नू,, जलील अहमद, आशीष अग्रवाल एडवोकेट, वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी, कामरान सिद्दीकी,पत्रकार राजदेव शुक्ला उर्फ बेनु शुक्ला,मोहम्मद काशिफ, शुभम् गौतम, अनिल कुमार करन,आसिफ अंसारी, जावेद अहमद, सरफराज अहमद, अरबाब अहमद, अफ्तार अहमद आदि का रहा सहयोग।