कोचिंग से लापता छात्र को अज्ञात बदमाशों ने किया था किडनैप

0 190

 

 

 

 

क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी अनुज कुमार तिवारी पुत्र आयुष तिवारी विगत 16 जुलाई को वाराणसी के दुर्गाकुंड के पास स्थित कोचिंग सेंटर से अपने हॉस्टल के लिए निकला कोचिंग से छूटने के बाद वह दुर्गा कुंड के पास मोबाइल का चार्ज लेने गया था इसी दौरान पांच की संख्या में अज्ञात बदमासों ने छात्र आयुष को जबरन पड़कर मुंह पर काला कपड़ा बांधकर सुनसान जगह ले जाकर रस्सी से बांध दिया वहीं छात्र का मोबाइल एटीएम और जेब में रखे हुए नगदी पैसे को ले लिया तथा एटीएम का पिन न बताने पर बदमाशों ने छात्रा को बेल्ट से मार कर प्रताड़ित किया गुरुवार देर शाम लगभग 11:00 बजे अगवा किए गए लोगों के चंगुल से उस समय भाग निकला जब कमरे में सिर्फ एक बदमाश नशे में धूत था ऐसे में छात्र साहस का परिचय दिखाते हुए कुर्सी से बधी रस्सी को दांत के सहारे काटकर बदमाश के ऊपर कुर्सी से प्रहार करते हुए अपना मोबाइल और एटीएम लेकर बाहर भाग निकला बाहर निकालने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी छात्र सुरक्षित होने पर परिजनों के जान में जान आई इस दौरान छात्र के पिता अनुज कुमार तिवारी ने दुर्गा कुंड पहुंच कर अपने बेटे को लिवाकर भेलूपुर थाना में आप बीती सुनाई ऐसे में पुलिस मामले की जांच शुरू कर अपहरण कर्ताओं की खोज शुरू कर दी है छात्रा के सकुशल वापस घर लौटने पर परिवार जनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.