राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय आरा में किया गया वृक्षारोपण

0 440

 

 

अनवर हुसैन 

जौनपुर। राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर में शिराज-ए-हिन्द सहयोग फाउंडेशन के सौंजन्य से चिकित्सालय के प्रभारी फार्मशिष्ट अजीत कुमार राय एवम योग प्रशिक्षक डॉ. राज यादव के दिशा निर्देशन में अस्पताल के प्रांगण आम, अमरूद, नीबू, नीम, पीपल, सहजन, जामुन जिसे बिभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

अजीत राय ने कहा कि वृक्षारोपण यानी वृक्ष लगाना। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं वही चिकित्सालय के योग प्रशिक्षक डॉ राज यादव ने कहा कि वृक्षारोपण वह प्रक्रिया है जिसमें वृक्षों के पौधों को भूमि सुधार या भूनिर्माण उद्देश्यों के लिए रोपित किया जाता है। वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यदि अधिक पेड़ लगाए जाएं तो दुनिया का पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जाएगा।

इसलिये हम सभी को मिल कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए।

इस मौके योग प्रशिक्षिका साक्षी सिंह, वार्डवाय ज्ञानेश्वर जी एवम आकाश सिंह उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.