जौनपुर। शाहगंज पुलिस टीम ने पुरुष व महिला को मिलाकर कुल 7 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गुरूवार के दिन थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कासिम पुत्र अब्दुल सुल्तान निवासी समैसा थाना शाहगंज, सोनी पत्नी कासिम निवासी समैसा थाना शाहगंज, भारत पुत्र तुलसी निवासी समैसा थाना शाहगंज, गुड्डू पुत्र भारत निवासी समैसा थाना शाहगंज, संगीता पत्नी पन्नालाल निवासी समैसा थाना शाहगंज, शीला पत्नी भारत निवासी समैसा थाना शाहगंज, अजय कुमार सिह पुत्र श्याम नारायन सिंह निवासी छताईकला थाना शाहगंज को न्यायालय भेजा गया है।