अनवर हुसैन
जौनपुर। जफराबाद कस्बे के ताड़तला वार्ड में गुरुवार की रात पिता पुत्रों ने आपस मे जमकर मारपीट किया।एक दूसरे पर पेट्रोल डालकर एक दूसरे को जलाने का आरोप भी लगाया है।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।जिसके कारण बड़ी घटना नही हुई।
उक्त मुहल्ले के निवासी सेवालाल सोनकर व उसके पुत्रों जीतू सोनकर तथा अच्छेलाल सोनकर के बीच परिवारिक विवाद चल रहा था।पुत्रों ने आरोप लगाया कि सेवालाल उनकी पत्नियों के साथ गाली गलौज दे रहा था। वह लगातार घर व सम्पति को बेचने की धमकी दे रहा था।जब दोनों पुत्रों ने विरोध किया तब मारपीट होने लगी।एक दूसरे के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया जाने लगा। उसी समय सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
सेवालाल ने पुत्रो पर मारपीट करने का आरोप लगाया। तीनों का चालान कर दिया गया।