अनवर हुसैन
जौनपुर। राजकीय रेलवे पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के दो मोबाइलों के साथ दबोच कर चालान किया और न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह के आदेशनुसार पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्यामजीत द्वारा रेल मे बढ़ती चोरी/ तस्करी की घटनाओ के रोकथाम हेतु अपराधियों की गिरफ्तारी / बरामदगी व अपराध नियत्रंण के उद्देश्य से प्राप्त निर्देशो के क्रम में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रभारी चौकी जफराबाद के द्वारा हमराही पुलिस टीम के साथ विशेष सतर्कता बरतते हुये चेकिंग की जा रही थी, दौरान चेकिंग दोपहर ग्राम नहोरा दमड़ी निवासी शुशील कुमार पुत्र राम चन्दर थाना जलालपुर, जौनपुर के कब्जे से दो अदद चोरी की मोबाइल ओप्पो व इनफिनिक्स बरामद किया गया। बताया गया है अभियुक्त शातिर चोर है मु0अ0सं0 15/24 धारा 379/411 भा0द0वि० का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अपराधिक इतिहास- 1-मु0अ0सं0 86/2022 धारा 392/411 भादवि थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी 2-मु0अ0सं0 87/2022 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी 3-मु0अ0सं0 210/2022 धारा 382/411 भादवि थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी 4-मु0अ0सं0 15/2024 धारा 379/411 भादवि दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली टीम में-उप नि0 प्रमोद कुमार यादव का0 मंगल यादव रहे ।