फरीदुल हक डिग्री कॉलेज में “एक वृक्ष माँ के नाम ” कार्यक्रम के तहत वृहद वृक्षारोपण किया गया

0 391

शाहगंज जौनपुर फरीदुल हक मेमोरियल पी0जी0 कॉलेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में आज दिनांक 20/07/2024 को वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत “एक वृक्ष माँ के नाम ” से महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न किसम के 200 पौधे लगाए गए।इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ0 तबरेज़ आलम ने कहा के हम सब को इस अभियान का हिस्सा बन्ना चाहिए तथा न सिर्फ वृक्ष लगाएं बल्कि पूरी जिम्मेदारी से उसकी देख भाल भी करें।

 

प्राचार्य डाॅ0 तबरेज़ आलम ने आगे कहा कि यदि हमने वृक्षों से धरती को नहीं सजाया तो आने वाली पीढ़ी के समक्ष जीवन निर्वाहन के लिए भारी संकट पैदा हो जाएगा।इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ0निजामुद्दीन, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ अमित कुमार गुप्ता,डाॅ अनामिका पाण्डेय एवं ओमप्रकाश चौरसिया के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण,महजबीन सहित विभिन्न छात्र छात्राएं,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.