नहर में पानी ना आने से किसान मायूस

0 167

 

नहर में पानी ना आने से किसान मायूस

अनवर हुसैन

जौनपुर शाहगंज स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के शारदा सहायक नहर से लिंक माइनर में पानी ना छोड़े जाने से धान की रोपाई प्रभावित हो रही है।सूखे का मार झेल रहे किसानों को नहर विभाग की भी सहानुभूति प्राप्त होते नहीं दिख रही है। किसानों को लेकर सरकार भले ही बड़े-बड़े वादे कर रही हो मगर उन्हीं के योजनाओं को पलीता लगाते नहर विभाग के कर्मचारी दिख रहे है जिससे किसान खासा मायूस है,
आपको बता दें की शारदा सहायक नहर डेहरी गांव के समीप से लिंक माइनर निकाला गया है जो ऊसरगांव बूढ़पुर गौसपुर के रास्ते बड़ागांव होता हुआ खानवाई अरगूपुर से आगे निकल गया है जो की सैकड़ो गांव के किसानों के लिए सिंचाई का एकमात्र साधन है। स्थानीय किसानों ने बताया जिस समय पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है उस समय नहर की सफाई का कार्य किया जा रहा है जिससे किसानों ने ट्यूबल व अन्य माध्यम से धान के बीज को जरई डाला और नहर से पानी आने की प्रतीक्षा करने लगे। ऐसे में अभी तक नहर में पानी नहीं छोड़ा गया जिससे धान की रोपाई के लिए किसनी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी के कारण सैकड़ो गांव के किसान मायूस है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.