भीम आर्मी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केक काट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0 299

तामीर हसन शीबू 

जौनपुर केराकत भीम आर्मी भारत एकता मिशन केराकत यूनिट के तहसील पदाधिकारियों द्वारा भीम आर्मी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केक काट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया व चंद्र शेखर को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया गया केराकत तहसील संयोजक रौशन कुमार ने बताया कि बहुजन समाज की विचार धाराओं को आगे बढ़ाने के लिए इसी तरह कांरवा व कार्य को मजबूती के साथ भीम आर्मी निरंतर कार्य करती रहेगी बहुजन समाज के लोगो तक महापुरुषों के मिशन को पहुंचाया जाएगा बहुजन समाज के जीवन में आर्थिक व सामाजिक बेहतर बनाया जाएगा जिसमे शोषित वंचित पिछड़ा दलित मुस्लमान को उनका हक अधिकार मिल सके इस कार्यक्रम में रोशन कुमार तहसील संयोजक राम नारायण भीम आर्मी पाठशाला मुकेश कुमार जोशी भीम आर्मी लीगल एडवाइजर सुरेश भारती लीगल एडवाइजर चंद्रेश कुमार तहसील संगठन मंत्री परविंद कुमार, रूपेश कुमार ,मनीष कुमार ब्लॉक मीडिया प्रभारी सैकड़ों व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.