जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बड़गांव निवासी महिला को रविवार की सुबह करीब 11 बजे नशीला पदार्थ खिलाकर बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण व नकदी लूटकर फरार हो गए। बड़ा गांव निवासी विमला देवी उम्र 55 वर्ष अपने घर से टैंपो से शाहगंज के पुराना चौक रिश्तेदार के यहां जा रही थी कि रोडवेज के पास टैंपो से उतरने के बाद पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने महिला को घर पहुंचाने की बात बोलकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद नशीला पदार्थ खिला दिया। जब महिला बेहोश हो गई तो बदमाश खेतासराय के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर लगभग 50 हजार के गहने और दस हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया मामला संज्ञान में है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है। जल्द ही पुलिस कारवाई करेगी।