पुलिस ने 14 दिनों से लापता नाबालिग बच्ची को परिजनों से मिलवाया

दानिश हसन

0 103

 

जौनपुर। मड़ियाहूँ पुलिस ने नाबालिग अपह्रता को बरामद कर उसके परिजनो को सही सलामत वापस लौटाया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मय पुलिस टीम ने मडियाहूँ से संबंधित नाबालिग अपहृता छोटकी पुत्री सितारा निवासी टोडरपुर थाना राजातलाब वाराणसी हालपता भवानीपुर उसराव थाना मडियाहूँ को बुधवार के दिन मुखबिर की सूचना पर मडियाहूँ रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर परिजनों को सौप दिया।

18 जुलाई को वादिनी सितारा देवी पत्नी विजय निवासी टोडरपुर थाना राजातलाब वाराणसी हालपता भवानीपुर उसराव थाना मडियाहूँ ने लिखित तहरीरी सूचना दिया गया कि उसकी पुत्री छोटकी उम्र करीब 8 वर्ष 10 जुलाई को घर से कहीं चली गई जो काफी खोजबीन पर नहीं मिली। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर अपहृता छोटकी की पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक छोटी बच्ची मडियाहूँ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बैठी है। इस सूचना पर मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे। अपृहता का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम छोटकी पुत्री सितारा निवासी टोडरपुर थाना राजातलाब वाराणसी हालपता भवानीपुर उसराव थाना मडियाहूँ जौनपुर बताया जिसे नियमानुसार महिला आरक्षी की सुपुर्दगी लेकर वापस थाना आया तथा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वादिनी को जरिये दूरभाष अवगत कराते हुए थाने पर बुलाया जिसने अपनी बच्ची की पहचान किया । तत्पश्चात विधिक कार्यवाही करते हुए अपहृता छोटकी उपरोक्त को उसके माता –पिता की सुपुर्दगी में दिया गया । इस कार्यवाही से अपहृता के माता –पिता ने पुलिस की सराहना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.