अंजुमन सज्जादिया के सदर व सभासद अक़बाल रज़ा कुरैशी के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

0 58

 

कर्नलगंज,गोण्डा। साहित्यिक संस्था ‘बज़्मे शामे ग़ज़ल’ की एक शोक गोष्ठी कस्बे के मो० बालूगंज स्थित हाशमी क्लीनिक पर गणेश तिवारी ‘नेश’ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संचालन करते हुए याक़ूब सिद्दीक़ी ‘अज़्म’ ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सग़ीर सिद्दीक़ी, निज़ाम अंसारी, इरफान मसूदी व समीर हाशमी ने नात व मनक़बत पेश की।

 

गोष्ठी में अंजुमन सज्जादिया के सदर और आठ बार लगातार चुने गए वर्तमान सभासद रहे अक़बाल रज़ा कुरैशी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मरहूम के भाई व अंजुमन के कार्यवाहक अध्यक्ष शाहिद रज़ा एडवोकेट, यावर हुसैन “मुन्ना” नेता, डॉ० मुखतार आज़ाद और सेक्रेटरी साबिर अली गुड्डू ने मरहूम को याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश किया। डॉ० हबीबुल्लाह ने मरहूम को एक अच्छा इंसान बताया। अन्य वक्ता गण ने भी शोक व्यक्त करते हुए अक़बाल जी को याद किया। बज़्म के महामंत्री मुजीब अहमद सिद्दीकी ने वहदते इस्लामी के मौलाना अताउर्रहमान वज्दी साहब ,संस्कृत के विद्वान और शिक्षक आचार्य राम शंकर मिश्र जी और वरिष्ठ साहित्यकार गणेश तिवारी ‘नेश’ के बहनोई रमाकांत अवस्थी जी

 

(वरिष्ठ लिपिक,आवास विकास परिषद,लखनऊ)को संस्था की ओर से श्रद्धांजलि दी। गोष्ठी में अब्दुल गफ्फार ठेकेदार,जकी बकाई ,कय्यूम सिद्दीकी, डॉ० असलम हाशमी, नियाज़ क़मर,अनीस खां आरिफी, कौसर सलमानी,हरीश शुक्ल,बशीर अंसारी,अहमद अली अंसारी, अल्ताफ राईनी, अजय श्रीवास्तव, लादेन वार्सी, सिरताज कुरैशी,सलीम बेदिल, ताजू रायेनी,शकील उर्फ़ नानके,हस्सान जलालपुरी,ज़ाहिद रज़ा,आबिद रज़ा,चिश्ती रज़ा,उत्तम कुमार शोला, अरफत कुरैशी,यासीन राजू,मेराज अनवर,असगर अली व अशरफ सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।गणेश तिवारी नेश जी के अध्यक्षीय संबोधन पर गोष्ठी सम्पन्न हुई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.