जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र के ग्राम छताई कला में शुक्रवार के दिन एक घर में घुसकर तीन बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर उसकी किमती चूड़ी काने के बूंदे व घर में मौजूद मोटर साइकिल उठाकर फरार हो गए। पुलिस जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात छताई कला निवासी निर्मला सिंह में अकेले मौजूद थी कि उसी दौरान घर में अचानक से तीन बदमाश घुस गएं और उन्हें बंधक बनाकर किमती चूड़ी, कान के बूंदे और वहां खड़ी एक मोटर साइकिल उठाकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने इसकी सूचना शाहगंत पुलिस को दी। पुलिस ने मोेटर साइकिल तो बरामद कर लिया लेकिन तीनों अभी भी फरार चल रहें हैं। फिल्हाल पुलिस उन तीनों की तलाश में जुट गई है।