जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी एक वृद्ध की सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से टकराकर मौत हो गई। उक्त गांव निवास अभय राज गौतम उम्र लगभग 60 वर्ष शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे यह अपनी ठेलिया लेकर घर वापस जा रहें थें कि जैसे ही यह हाईव हौज के पास से निकल रहें थें कि उसी समय एक वाहन से टकराकर गिर पड़े। स्थानी लोगों ने गंभीर रूप से घायल ठेलिया चालक को उपचार के लिए देर रात जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने इनको मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।