जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने होटल रिवर व्यू के प्रबंधक को होटल में घुसकर मारना पीटना तथा तोड़फोड़ के मामले में होटल मालिक के सगे भाई समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 14 जून दिन के लगभग 2 बजे तीन लोग प्रबंधक अमित यादव पुत्र स्वर्गीय दाल सिंगार यादव निवासी सरैया थाना जलालपुर के कक्ष में घुस गए और गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडे से मारने लगे और तोड़फोड़ भी किया।
इस संबंध में होटल मालिक डॉक्टर केपी यादव द्वारा कोतवाली जाकर तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने डॉक्टर केपी यादव के भाई सभाजीत यादव पुत्र हरिदास यादव ग्राम बेला थाना जलालपुर और प्रदीप अस्थान पुत्र बृजेश अस्थाना निवासी रासमणल थाना कोतवाली और तीसरे हीरालाल विश्वकर्मा पुत्र अज्ञात निवासी जोगियापुर थाना कोतवाली के खिलाफ धारा 452 323 504 506 427 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।
इस घटना में सभाजीत यादव डॉक्टर केपी यादव का सगा भाई भी शामिल है। फ़िलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।